न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। अंडमान निकोबार कमांड (सीआईएनसीएएन) के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने दिनांक 17 जून, 2021 को ‘विशेष सैनिक सम्मेलन’ के दौरान अंडमान निकोबार कमांड (एएनसी) के कर्मियों को संबोधित किया। कमांडर-इन-चीफ ने व्यावसायिकता और सैन्य अभियान सबंधी तैयारी के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए एएनसी के सभी रैंकों की सराहना की।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्र के संरक्षक के रूप में सशस्त्र बलों को दिए गए विश्वास और आस्था को हमेशा महत्व दिया जाना चाहिए। जनरल ऑफिसर ने युद्ध की बदलती गतिशीलता और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में रक्षा सेवाओं की भूमिका के महत्व को रेखांकित किया।
अंडमान निकोबार कमांड (सीआईएनसीएएन) केकमांडर-इन-चीफ ने दोहराया कि सैनिकों को, राष्ट्र के निर्माण की आधारशिला होने के नाते, हमेशा पेशेवराना उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना चाहिए और हर समय युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने सभी कर्मियों से कोविड-19 से जुड़े सुरक्षा उपायों को सख़्ती से बनाए रखने का आग्रह किया।