न्यूज डेक्स राजस्थान
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 28 जून से ऑनलाइन मोड से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि एमए/एमससी/एमकॉम की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की तीसरे सेमेस्टर, एमए/एमससी/एमकॉम की केवल री-अपीयर की चौथे सेमेस्टर, एमटेक/एम.प्लानिंग की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की तीसरे सेमेस्टर, एलएलएम की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की तीसरे सेमेस्टर, एलएलएम की केवल री-अपीयर की चौथे सेमेस्टर, एम.लिब की केवल री-अपीयर की चौथे सेमेस्टर, एम.लिब की फुल व री-अपीयर की तीसरे सेमेस्टर, एमएचएमसीटी/एमटीटीएम दो वर्षीय व पंच वर्षीय प्रोग्राम की फुल व री-अपीयर की तीसरे, पांचवें, सातवें व नौंवे सेमेस्टर, पंच वर्षीय इंटीग्रेटिड पाठ्यक्रमों की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की तीसरे, पांचवें, सातवें, नौंवे व दसवें सेमेस्टर, पंच वर्षीय इंटीग्रेटिड पाठ्यक्रमों की केवल री-अपीयर की छठे व दसवें सेमेस्टर, एमएफए छह वर्षीय इंटीग्रेटिड पाठ्यक्रम की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की तीसरे, पांचवें, सातवें, नौंवे व ग्यारहवें सेमेस्टर, एमएफए छह वर्षीय इंटीग्रेटिड पाठ्यक्रम की केवल री-अपीयर आठवें सेमेस्टर, एमएड/एमएड स्पेशल प्रथम, तीसरे रेगुलर व री-अपीयर/एमएड चौथे सेमेस्टर केवल री-अपीयर, बीएड/बीएड स्पेशल दो वर्षीय की केवल री-अपीयर की दूसरे वर्ष, एमएबीए दो वर्षी सभी प्रोग्राम्स की तीसरे व चौथे सेमेस्टर, एमसीए के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर, एमसीए की केवल री-अीपयर की प्रथम सेमेस्टर, एमफिल/पीएचडी कोर्स वर्क फ्रेश की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से 28 जून से शुरू होंगी। डा. सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।