न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 19 अगस्त। बुधवार को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में फार्मेसी आफिसर ने डाक्टरों,स्टाफ और मरीजों में खूब मिठाइयां बांटी,क्योंकि सरकार ने अब फार्मासिस्ट को फार्मेसी ऑफिसर, सीनियर फार्मासिस्ट को सीनियर फार्मेसी ऑफिसर और चीफ फार्मासिस्ट को चीफ फार्मेसी ऑफिसर का नाम देने की मांग को मंजूर कर लिया है।
गौरतलब है कि फार्मेसी ऑफिसर्स ने अपनी मांगों को लेकर पिछले साल प्रदर्शन किया था, जिसमें यह मांग प्रमुखता से शामिल की गई थी। एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने कहा कि फार्मासिस्ट को ऑफिसर का पद देकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बहुत ही अच्छी सोच का प्रमाण दिया है।
उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट और भी अधिक तन्म्यता से अपना कार्य करेंगे। साथ ही फार्मासिस्टों से भी अपील की कि सरकार ने जिस सोच के साथ पद के साथ ऑफिसर का नाम दिया है। अब वे अपने अंदर एक ऑफिसर वाले गुण को भी रखें। स्वभाव में शालीनता और शांत स्वभाव ही एक अच्छे अधिकारी का परिचायक होता है। इसलिए वे इस बात का भी ख्याल रखें कि अब उन्हें आने वाले मरीजों के साथ एक फार्मासिस्ट नहीं बल्कि फार्मेसी ऑफिसर की तरह बात करनी है।
एसोसिएशन ऑफ गवर्नमेंट फार्मासिस्ट के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, संतोष सिंगला, संजीव सैनी, राजबीर सिंह, अनिल गोयल, प्रदीप कुमार, रुचि शर्मा, सीता देवी, बिजेंद्र कौर, स्नेहा, अमित कुमार, सुरेखा ने सरकार का आभार जताते हुए मिठाई बांटकर हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया।