न्यूज डेक्स संवाददाता
पानीपत। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के सदस्य सत्यवान शेरा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में आगामी जुलाई-अगस्त में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर विभिन्न प्रशासनिक और संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एचएसएससी के सदस्य सत्यवान शेरा ने विभिन्न पदों के लिए परीक्षा बारे अवगत कराया। जो कि जुलाई और अगस्त 2021 के महीने में आयोजित की जानी हैं, जिसके लिए जिला में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही प्रदेश में करीब एक लाख पदों पर भर्तियां करने जा रही है और लम्बित पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है और इसी को लेकर परिक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि नए शिक्षण संस्थानों का भी चयन किया जाए जहां नए परीक्षा केंद्र बनाये जाने की संभावना है।इन परीक्षा केंद्रों के लिए जिला में केंद्र सड़क मार्ग सुलभ होने चाहिए, बिजली की सुविधा के साथ-साथ उचित बैठक की भी व्यवस्थाएं आवश्यक हैं। परीक्षार्थियों के लिए स्थान और बैठने की व्यवस्था उचित होनी चाहिए। सत्यवान शेरा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी सभी केंद्रों की फाइनल सूची तैयार करके उपलब्ध करवा दें।
सत्यवान शेरा ने कहा कि प्रदेश में बड़े स्तर पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कोरोना को लेकर भर्ती प्रक्रिया भी रूक गई थी और अब स्थिति सामान्य हो गई है इसलिए दोबारा भर्ती प्रक्रिया को गति देने के लिए सभी जिलों में परीक्षा केन्द्र के मौजूदा हालात का जायजा लिया जा रहा है और नए परीक्षा केन्द्रों के चयन के बारे में भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।
एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के सदस्य सत्यवान शेरा का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि कमीशन की ओर स्व आयोजित परीक्षाओं में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। इस संबंध में प्रशासन और डीईओ, एचएसएससी के दिशा-निर्देशों की पूरी पालना व सहायता करेंगे। इस मौके पर नगराधीश रविन्द्र मलिक,जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार,हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में साहयक सुमित कुमार भी उपस्थित थे।