आपदा प्रंबधन योजना के तहत किसानों को 2765 करोड़ का मुआवजा:नायब
सरकार ने 600 दिनों के कार्यकाल में किया किसानों के हित में कार्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने 600 दिनों के कार्यकाल में किसानों के हित और आय में इजाफा करने के लिए कई अहम फैसले लिए है। इस सरकार ने आपदा प्रबंधन योजना के तहत किसानों को 2765 करोड़ रुपए का मुआवजा भी दिया है। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19 लाख 42 हजार पात्र लघु और सीमांत किसानों के खातों में 6 हजार रुपए वार्षिक की दर से 2594 करोड़ रुपए डाले है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 17 लाख किसानों को 3961 करोड़ रुपए बीमा राशि के रुप में दिए गए। राज्य सरकार ने 1128.57 करोड़ रुपए का भुगतान प्रीमियम के तौर पर किया। उन्होंने कहा कि एक मुश्त निपटान योजना के तहत 4 लाख से अधिक किसानों का 1314 करोड़ रुपए का ब्याज व जुर्माना माफ किया है।
सरजार्च माफी योजना 2019 के तहत 1 लाख 12 हजार 300 किसानों के बिजली बिलों की 24 करोड़ रुपए की राशि माफ करने का काम किया है। सांसद ने सरकार के 600 दिनों के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान मंडिय़ों में किसानों और आढ़तियों को 10 लाख रुपए वितीय सहायता का प्रावधान किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत कोविड-19 के कारण मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए वितीय सहायता का प्रावधान किया गया है। इस सरकार ने कपास और बारीक धान पर मार्किट फीस और ग्रामीण शुल्क को 2-2 प्रतिशत से कम करके आधा-आधा प्रतिशत किया है।
सरकार ने किसानों के हित में एक ओर फैसला लेते हुए बैंकों से किसानों के लेन देन का स्टांप फीस 2000 रुपए से घटाकर 100 रुपए कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रगतिशील किसान सम्मान योजना प्रगतिशील किसान ट्रैनर और किसान मित्र योजना को शुरु किया है। प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत प्रदेश के 108 प्रगतिशील किसानों को 50 हजार रुपए से 5 लाख रुपए तक के पुरस्कार दिए है।