न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। झज्जर बाईपास एक ईट एक रुपया चौक के समीप अग्रसेन नगर में महाराज अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन भवन से असामाजिक तत्वों ने गत रात को लाखों रुपए का बिल्डिंग मटेरियल चोरी कर लिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट भारत भूषण मित्तल, लोकेश जैन, सतीश गोयल झासुवा,सुशील गुप्ता ,देशराज बंसल, दीपक जिंदल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए धर्मशाला का निर्माण हो रहा है।
धर्मशाला गरीब जरूरतमंद लोग मुफ्त में शादियां व अन्य सामाजिक कार्य के लिए बनाई जा रही है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले 1 वर्ष से काम रुका हुआ था। कुछ दिनों से असामाजिक तत्व लगातार अग्रसेन नगर में चोरी कर रहे थे। वहां कुछ फैक्ट्रियों में भी इन्होंने चोरी की गत मध्यरात्रि सूचना मिली कि असामाजिक तत्वों द्वारा मजदूरों के लिए बने पांच कमरे तोड़ दिए हैं, उनमें छत का समान ,मोटर, समर्सिबल व ईट चोरी कर कर ले जा रहे हैं।
ट्रस्ट के सदस्यों ने पुलिस के सहयोग से रात को चोरों के खिलाफ कार्यवाही की पुलिस को देख कर चोर चोरी के सामान से भरा ट्रेक्टर छोड़कर भाग गए। पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर अपने कब्जे में ले लिया। ट्रस्ट के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है कि इन चोरियों को रोकने के लिए वहां निरंतर गश्त लगाई जाए। ट्रस्ट के प्रधान व पदाधिकारियों ने पुलिस के सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।