न्यूज डेक्स हरियाणा
सिरसा। लाकडाउन के दौरान जिला के कालांवाली में गणेश राइस इंडस्ट्रीज का बिजली बिल पूरे 90.137 करोड़ रुपए आया है। गणेश राइस इंडस्ट्रीज के मालिक का कहना है कि उन्होंने जब पहली बार इतनी भारी भरकम राशि के भुगतान करने के लिए बिजली बिल हाथ में आया तो उन्हें जोर का झटका लगा। वह हैरान परेशान हो गए। उन्होने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से पहले कारोबार चौपट है और ऊपर से यह बिजली निगम झटका।
जब बिजली निगम में जानकारी ली गई और बिल दिखाया तो पता चला कि यह सॉफ्टवेयर की गड़बड़ है।इसी के कारण 90.137 करोड़ रुपए का बिल जेनरेट हुआ।बिजली निगम के संबंधित एसडीओ रवि कुमार का कहना है कि नए सॉफ्टवेयर में आई गड़बड़ी की वजह से मिल मालिक के पास यह बिल पहुंचा है।अब उनका यह बिल दुबारा बनाया जाएगा।