कुरुक्षेत्र में विशाल जूड के परिवार से मिले एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख शांडिल्य
जरूरत पड़ी तो फ्रंट देगा ऑस्ट्रेलिया दूतावास पर धरना : शांडिल्य
किसी कीमत पर खालिस्तानियों को सर उठाने नही दिया जाएगा : वीरेश शांडिल्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। एंटी टेररिस्ट फंड इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज कुरुक्षेत्र में विशाल जूड के निवास पर उनके परिवार से मुलाकात करने पहुंचे यहां शांडिल्य ने विशाल के पिता नाथी राम व माता सुदेश व भाई रवि जूड से बातचीत की । बता दें विशाल जूड ने ऑस्ट्रेलिया में बैठकर न केवल भारतीय तिरंगे के सम्मान को बरकरार रखा वहीं देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया व खालिस्तानियों को चुनौती दी वीरेश शांडिल्य ने कुरुक्षेत्र में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि भारत माता के लाल विशाल जूड को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अप्रैल से जेल में बंद कर रखा है जो खालिस्तानियों को विश्व स्तर पर हवा देने वाली बात है और भारत मां का अपमान है ।
शांडिल्य ने कहा इस मामले में गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात की जाएगी और उसके बाद राज्यपाल हरियाणा को ज्ञापन दिया जाएगा और 3 दिन का अल्टीमेटम देते हए कहा कि अगर फिर भी कार्रवाई न हुई तो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ऑस्ट्रेलिया दूतावास के बाहर विशाल जूड के परिवार के साथ धरना प्रदर्शन देगा व किसी कीमत पर खालिस्तानियों को भारत व विदेश में सर नही उठाने दिया जाएगा । शांडिल्य ने विशाल जूड के जज्बे को सलाम किया और कहा कि रवि जैसे देशभक्त ने साबित किया कि आज भी भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव की सोच रखने वाले युवा देश मे हैं और उनके साथ ज्यादती बर्दाश्त नही की जाएगी । शांडिल्य ने रवि जूड को जन्म देने वाली कोख को नमन किया ।
शांडिल्य ने कहा कुरुक्षेत्र की धरती से आज उन्होंने खालिस्तानी रूपी कौरवों का खात्मा करने के लिए मुहिम छेड़ दी है और रवि जूड की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । इस अवसर पर विशाल जूड के समर्थन मे साहिल,राजू,रवि,रोबिन,प्रज्वल,शुभम,सुमित,अक्षय,प्रिंस,केतन,रजत,गुरमीत,मोहित,अनु,प्रिंस,अक्षय समेत सैंकड़ों युवा साथी मौजूद रहे व वीरेश शांडिल्य की मांग का समर्थन किया ।