न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।फरवरी 2021 में हुई दिल्ली की सैशन कोर्ट में ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में पेपर को मोटी रकम लेकर सोल्व करने के एक गिरोह सदस्य हिसार जिला के राजली गांव निवासी सोमबीर को हिसार की एचटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इससे पहले 3 आरोपियों को मौके से ही काबू कर लिया था।गौरतलब है कि 28 फरवरी को दिल्ली की सैशन कोर्ट में ग्रुप डी के खाली पदों के लिए लिखित परीक्षा थी। यह परीक्षा ऑनलाइन थी और जींद के काकड़ौद गांव के खेतों में एक बंद पोल्ट्री फार्म के साथ बने घर में इस परीक्षा के प्रश्न पत्र हल किए जा रहे थे।
गांव के कृष्ण नामक एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर एंटीना वाला बड़ा वाई-फाई लगाया हुआ था। उचाना पुलिस की टीम ने इस तरह काकड़ौद के खेतों में ऑनलाइन परीक्षा करवाए जाने की सूचना मिली तो पुलिस की रेडिंग पार्टी मौके पर भेजी गई थी। पुलिस ने जब खेतों में उक्त मकान को घेरने की तैयारी की तो पुलिस आने की सूचना मिलने पर मकान से निकलकर युवा खेतों की तरफ भागने लगे थे। पुलिस ने दनौदा कलां गांव का सुरेंद्र, काकड़ौद गांव का मंदीप और दनौदा का हरदीप को काबू कर लिया था।
गिरोह का सरगना काकड़ौद गांव का अशोक पुत्र वजीर बताया जा रहा था। वह खुद को हरियाणा पुलिस का सिपाही बताता है और उसने अपना नकली आईडी कार्ड भी बनवाया हुआ था। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, वाई-फाई और दूसरे कुछ इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए थे। पुलिस ने इस मामले में काकड़ौद गांव के अशोक सहित उपरोक्त 3 नामजद लोगों के अलावा कई अन्य के आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 66 तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।-
आरोपी से की जा रही है पूछताछ : राजेश कुमार
हिसार एटीएफ के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने राजली गांव के सोमबीर को काबू किया है। पकड़ा गया आरोपी किसी दूसरे से पेपर दिलवा रहा था। पुलिस ने आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लिया है।