न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। हरियाणा सरकार की आईटी फर्म हारट्रोन में कार्यरत आईटी प्रोफेशनल कंप्यूटर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर नेटवर्क इंजीनियर व आईटी के सर्वोच्च पद सिस्टम एनालिस्ट का वेतन पिछले पांच सालों से नहीं बढ़ाया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रजनी शर्मा व प्रियंका ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट व मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहले ही समान काम-समान वेतन की घोषणा कर चुके हैं।
उसके बावजूद भी आईटी के डायरेक्टर रविंद्र सिंह ने न तो इनको समान काम-समान वेतन का लाभ दिया तथा न ही इनके वेतन में किसी तरह की बढ़ोतरी की। जबकि आईटी के डायरेक्टर रविंद्र सिंह के स्वयं के परिवार वाले आईटी के अन्य विभागों में कार्यरत है और उनका वेतन कभी भी नही रुका। ऐसे में यह मामला भ्रष्टाचार की और संकेत करता है।
प्रियंका ने बताया कि यह सभी आईटी प्रोफेशनल दो बार हरियाणा को डिजिटल सम्मान दिलवा चुके हैं तथा आईटी विभाग पूरी तरह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास है उसके बावजूद भी आईटी के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नही ले रहे। इन सभी आईटी प्रोफेशनल ने खासतौर पर मुख्य मंत्री जी से शांतिपूर्ण ढंग से अपील की इस मामले में जांच बिठाई जाए व सभी आईटी प्रोफेशनल को उनका रुका हुआ वेतन दिया जाए।