न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हालांकि राज्य सरकार मंत्रीमंडल में विस्तार को लेकर अटकलों को विराम दिया गया है लेकिन अग्रवाल वैश्य समाज ने अपना उचित प्रतिनिधित्व पाने के लिए दबाव बढ़ा दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा सरकार में मंत्री मंडल विस्तार एवं बदलाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। ऐसे में हरियाणा विधानसभा में वैश्य समाज के विधायकों की संख्या को देखते हुए समाज का मंत्री बनाने की मांग तेज होने लगी है।
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में भी प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में प्रस्ताव पास कर हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि वैश्य समाज के कम से कम एक विधायक को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाए। इसी तरह की मांग गत वर्ष भी की गई थी।
उन्होंने बताया कि समाज की ऑनलाईन पार्टल पर आयोजित की गई महत्वपूर्ण बैठक में वैश्य समाज के प्रतिनिधि को मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला व अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी से वैश्य समाज विधायकों की संख्या को देखते हुए समाज के लिए ये दुर्भाग्य की बात है कि उचित प्रतिनिधित्व के अनुसार सरकार में मंत्री नहीं है। इसलिए अग्रवाल वैश्य समाज की यह मांग है कि वैश्य समाज के विधायक को मंत्री पद दिए जाए।
बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का असल संघर्ष समाज की सत्ता में भागीदारी का है। इसलिए समाज के प्रतिनिधि राजनेताओं को जब तक मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिलती, तब तक उनका संघर्ष अधूरा है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष मुनीष मित्तल, प्रदेश सचिव बी. बी. जिन्दल, प्रदेश संगठन सचिव अशोक गर्ग, प्रदेश सचिव कपिल मित्तल, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गर्ग हिंदुस्तानी, विधानसभा अध्यक्ष जवाहर गोयल, अजय गुप्ता, विजय गर्ग, नरेश सिंगला, संजीव गर्ग, प्रमोद बंसल इत्यादि भी मौजूद थे।