गांव बीड़ मंगौली में ग्रामीणों ने ठेका गांव के पास होने के विरोध में जमकर की नारेबाजी
न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन।गांव बीड़ मंगौली में शराब का ठेका गांव के पास खुलने के कारण ग्रामीणों ने रोड़ जामकर करके सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शराब के ठेके पर ताला जड़ दिया। ग्रामीण धर्मबीर सिंह, सोनू, प्रदीप कुमार, मिश्री लाल, रिकू, पालाराम, अजमेरो देवी, रोशनी देवी, पूर्व सरपंच चंचल रानी, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य सुनीता सैनी, श्रवरणकौर, बाला देवी, महिन्द्रो देवी, रेखा सैनी, तारो देवी, शिला देवी, शिमला देवी, सुनहरी देवी, अमरो देवी, कृष्णा, सीमा देवी, लत्ता, धर्मपाल, रामकरण, बहादुर सिंह व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि यह शराब का ठेका गांव के बिल्लकुल पास में रखा गया है,जिससे आने जाने वाली महिलाओं व स्कूल में जाने वाले बच्चों का परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस मामले को लेकर गांव के लोग जिला उपायुक्त को शिकायत सौप चुके है और इस मामले को लेकर सीएम विड़ो पर भी गुहार लगा चुके है लेकिन समस्या का समाधान न होने के कारण ग्रामीणों ने आज गांव बीड़ मंगौली में बाबैन बराड़ा रोड को जामकर दिया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला ग्रामीणों का कहना है कि शाम के समय ठेके पर शराब पीने वाले लोग इकठा हो जाते है और महिलाएं अपने घरों से कुड़ा कर्कट गिराने के लिए जाते है तो कुछ शरारती तत्व महिलाओं को गलत शब्द बोलते है।
इस गांव बीड़ मंगौली के ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है इस ठेके को गांव के पास उठा कर गांव से दूर रखा जाए ताकि किसी भी ग्रामीण को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों के द्वारा शराब के ठेके पर ताला जड़ दिया और कहा जब तक यह ठेका यहां से उठाया नही जाता तब तक रोष प्रर्दशन जारी रहेगा। जैसे ही सूचना बाबैन थाना प्रभारी जगबीर सिंह को मिली तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का समझाया, लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े हुए थे।
इस दौरान मौके पर पहुंचे बीडीपीओ आशुतोष, बाबैन थाना प्रभारी जगबीर सिंह, एसीपपीओ सुखदेव मोर, ग्राम सचिव संदीप कुमार, व एक्साईज विभाग के अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों व ग्रामीणों के बीच कई घंटे चली बातचीत में प्रशासन के द्वारा आपस में सहमति करवाने का पूरा प्रयास किया गया और ग्रामीणों को जल्द ही ठेका गांव के पास उठवाने का आश्वासन दिया। प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क व ठेके को खोल दिया।
क्या कहते है खंड पंचायत अधिकारी?
जब इस मामले में खंड विकास पंचायत अधिकारी आशुतोष से बात की गई तो उनका कहना था कि ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच सहमति हो गई ठेकेदार ने दो तीन दिन समय मांगा है और उन्होंने कहा कि ठेके लिए ग्राामीणों की सहमति से नई जगह देखकर उसे वहा पर शिफट कर दिया जाएगा।
क्या कहते बाबैन थाना प्रभारी?
जब इस मामले में बाबैन थाना प्रभारी जगबीर सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि एक्साईज विभाग व ग्राामीणों के बीच आपसी सहमति हो गई है और ठेके को खुलवा दिया गया है।