क्वालीफाई करने पर दी बधाई व शुभकामनाएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली रोहतक की बेटी सीमा बिस्मा को उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। उपायुक्त ने कहा कि ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर के अपने जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने सीमा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिला की यह बेटी अपने क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। 23 जुलाई 2021 से 05 सितम्बर 2021 तक टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलम्पिक खेलों में जिला के गांव गुढाण की कुश्ती खिलाड़ी सीमा बिस्मा सुपुत्री श्री आजाद सिंह 50 कि.ग्रा. भारवर्ग में प्रतिभागिता करेंगी।
ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करके जिला व राज्य का नाम ऊंचा करने वाली खिलाड़ी सीमा बिस्ला को आज जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय, सर छोटूराम स्टेडियम में कार्यकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शर्मिला राठी द्वारा पुष्प गुच्छ व पौधा देकर सम्मानित किया गया तथा ओलम्पिक खेलों में पदक जीतने की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर कार्यालय उपाधीक्षक सत्यवीर सिंह रंगा, सहायक देवेन्द्र वर्मा तथा सेवानिवृत कुश्ती प्रशिक्षक रणबीर ढाका मौजूद थे।