न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला।किसानों के विरोध के चलते अंबाला कष्ट निवारण समिति की बैठक को रद्द करना पड़ा।इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर करने वाले थे। जिला अंबाला की यह बैठक करीब डेढ़ साल होने बाद होने वाली थी। लोगों को उम्मीद थी की इस बैठक में उनकी समस्या का निपटारा लंबे समय बाद सही होगा,मगर हो नहीं सका।
काबिलेगौर है कि तीन दिन पहले हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह यमुनानगर में कष्ट निवारण समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे,लेकिन इस दौरान किसानों ने पहले से ही संदीप सिंह का विरोध करने का ऐलान कर दिया था। इस वजह से प्रशासन ने जिला सचिवालय के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई थी,मगर जैसे ही मंत्री की गाड़ियों का काफिला पहुंचा, किसानों ने नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए थे।