न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सिटी थाना पुलिस ने स्मैक की सप्लाई करने के आरोपी लोहारी रागो निकासी गधाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है।गौरतलब है कि 28 जनवरी को सिटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि भिवानी रोड बाईपास स्थित निर्माणाधीन पुल के पास एक महिला स्मैक लिए हुए है और वह स्मैक सप्लाई करने की फिराक में है।
पुलिस ने तुरंत मजिस्टे्रट तैयार कर मौके पर छापेमारी की तो वहां एक संदिग्ध महिला दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी देखते ही महिला भागने लगी। तभी पुलिस ने पीछा कर महिला को काबू कर लिया। जब उसकी तलाशी ली तो पॉलिथिन में कुछ नशीला पदार्थ मिला। जब उसकी जांच की तो 3 ग्राम 33 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान भिवानी रोड स्थित विकास नगर निवासी कविता के रूप में बताई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर स्मैक को अपने कब्जे में ले लिया। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में महिला को नामजद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट अधिनियम केतहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
जांच अधिकारी एएसआई कमल सिंह ने बताया कि पूछताछ में महिला कविता ने बताया था कि यह स्मैक उसने लोहारी रागो निवासी गधाराम राम से खरीदी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्मैक सप्लाई करने वाले आरोपी गधाराम को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है।