न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।शहर के बालभवन रोड पर 2 बदमाश दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर दुकानदार को पिस्तोल दिखाकर 2 मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार तथा अन्य लोगों से पूछताछ की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेेज कब्जे में ले ली है। पुलिस ने दुकानदार योगेश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
बाल भवन रोड स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान के मालिक योगेश ने सिटी पुलिस को दिए बयान में बताया कि सोमवार दोपहर को वह दुकान पर था। इस दौरान 2 युवक बाइक पर आए। जिनमें एक युवक ने हेलमेट डाला हुआ था और एक युवक मुंह पर मास्क तथा सिर पर कपड़ा लपेटे हुए था।
इस दौरान उन्होंने आते ही मोबाइल फोन दिखाने के लिए कहा। इस पर उसने एक वीवो कंपनी का और दूसरा रियल मी कंपनी का मोबाइल फोन दिखाया। इसके बाद कई देर बातचीत हुई। तभी एक युवक ने पिस्तोल निकाला और उसे दिखाते हुए दोनों मोबाइल सहित बाइक पर सवार होकर भाग गए।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही छानबीन : डॉ. सुनील
सिटी थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने आसपास भी पूछताछ की है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने दुकानदार योगेश की शिकायत पर अज्ञात 2 बदमाशों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।