न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में शेखचेहली मकबरे में मनाया गया। यहां पर योग शिविर के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सोमवार को शेखचेहली मकबरे पर युवा एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की तरफ से योगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ थानेसर ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन देवी दयाल शर्मा ने किया।
यह योग शिविर योग गुरु भारतीय योग संघ के योगाचार्य श्याम पराशर की देखरेख में सम्पन्न हुआ और इस मौके पर उन्हें आयोजकों द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस योग शिविर के बाद संगीत नाटक अकेडमी की कलाकार दिव्या गोस्वामी ने कत्थक डांस की प्रस्तुती दी। यह कार्यक्रम युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्रालय की देखरेख में आयोजित किया गया। सरकार की तरफ से इस कार्यक्रम के लिए देश में 75 जगहों का चयन किया गया था।