न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।अज्ञात व्यक्ति ने प्रोडैक्ट लेने के बहाने एक कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर खाते से राशि निकालने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।शहर के विजय नगर के प्रवीण ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मोदी केयर कंपनी का डिस्ट्रीब्यूर है। जो कि एक प्रोडैक्ट बेस कंपनी है। 17 जून को उसके पास मोदी केयर कंपनी का सामान लेने के लिए एक कॉल आई। जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने प्रोडैक्ट लेने को कहा और उसके व्हाटस अप पर प्रोडैक्ट की लिस्ट डाल दी।
उसने कहा कि प्रोडैक्ट की कुल पेमैंट बता दो और पेमैंट ऑनलाइन फोन पे से कर देगा। अगले दिन 18 जून को उस अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई और कहा कि तुम फोन पे पर पेमैंट रिसीव कर लो।जब उसने एप खोला तो वहां पर पेमैंट रिसीव नहीं हो रही थी। फिर बोला कि तुम यूपीआई कोड डाल दो। ये पेमैंट सीधे तुम्हारे अकाऊंट में चली जाएगी। उसके द्वारा यूपीआई कोड डालते ही 4 ट्रांजक्शन से उसके खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए गए। फिर उसे पता चला किउसके साथ धोखाधड़ी हुई है। जांच अधिकारी एसआई लालजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।