न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के चुनाव से हरियाणा में 45 सीटों पर आज ड्रा निकलने के बाद तस्वीर साफ हो चुकी है। इस ड्रा के बाद यह साफ हो चुका है कि किस पालिका या परिषद में कौन सी सीट रिजर्व होगी और कौन सी सामान्य श्रेणी की। काबिलेगौर है कि शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय हरियाणा द्वारा 10 जून को जारी आदेशानुसार प्रदेश की 45 नगरपालिकाओं,नगर परिषदों के चेयरमैन पद का ड्रा आज निकाला गया। इस ड्रा में आज यह तस्वीर साफ हो चुकी है कि प्रदेश में की इन 45 नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में प्रधान पद कहां आरक्षित होगा और कहां सामान्य उम्मीदवार के लिए होगा। ड्रॉ श्रेणी अनुसार आरक्षित सीटों में
चेयरमैन पद के लिए यहां लडे़ंगे एससी उम्मीदवार
पलवल, सोहना (महिला), सिरसा, फतेहाबाद. चीका.(महिला),ऐलनाबाद. राजौंद,. महम (महिला) असंध
चेयरमैन पद पर यहां होगा पिछड़ा वर्ग का उम्मीदवार
बहादुरगढ़ महिला, झज्जर, नांगल चौधरी (महिला) बावल
यहां महिला सामान्य वर्ग से मैदान में उतरेंगी उम्मीदवार
नारनौल, नरवाना. कैथल, जींद, थानेसर, भिवानी,. रतिया, कालांवाली, नारायणगढ़, सफीदों
यहां सामान्य वर्ग के होंगे उम्मीदवार
चरखी दादरी,हांसी, बरवाला, टोहाना, भूना, उचाना, मंडी डबवाली, होडल, गन्नौर, रानियां, गोहाना, महेंद्रगढ़, समालखा, तरावड़ी, नीसिंग, घरौंडा17. पिहोवा, शाहाबाद, लाडवा,. नूंह,. फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना शामिल हैं।