न्यूज डेक्स संवाददाता
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 20 अगस्त। जिला कुरुक्षेत्र के दर्जनों परेशान प्राइवेट स्कूल संचालक गुरूवार को जिला उपायुक्त को मिले और स्कूल में आ रही समस्याओ से अवगत करवाया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष विपिन शर्मा की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल उपायुक्त कुरुक्षेत्र को मिला। विपिन शर्मा ने बताया की उन्होंने उपायुक्त से निवेदन किया है।
कोरोना महामारी के चलते स्कूल में बसे खड़ी हैं हर वर्ष इन स्कूल वैन की फिटनेस , इंश्योरेंस , टैक्स व पासिंग करवाना अनिवार्य है। जिस पर हजारों रुपये एक वैन पर खर्च होते है,लेकिन स्कूल के पास इस समय कोई फंड नहीं आ रहा जिस वजय से स्कूल संचालक मजबूर है और सरकार की हिदायतों का पालन नही कर पा रहे जिस कारण उन्हें जुर्माना लग रहा है। विपिन शर्मा ने इस तरह के टैक्स माफ़ी के लिए निवेदन किया है।
उन्होंने कहा स्कूल में अधिकांश बच्चो की मासिक फीस भी नहीं आ रही। सरकार की तरफ से कोई भी आर्थिक मदद नहीं मिल रही है। ऐसे में वो स्कूल को कैसे चलेंगे। स्कूल संचालकों के शिष्टमंडल ने अतिरिक्त उपायुक्त को एक ज्ञापन भी दिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने आश्वाशन दिया गया की वो इस बात को सरकार के सामने रख कर समाधान करवाने की हर संभव मदद करेंगी।
प्राइवेट स्कूल के शिष्टमंडल में मिलने वालों में स्कूल संचालक जोगिंदर , दीपक , विजय मेहता, लेखराज विपिन शर्मा , सोहनलाल , गोरव नारंग, उमाशंकर , संजीव पांडे , सतीश , मेवाराम , विक्रम , निशि गुप्ता , पंकज अरोड़ा व कई अन्य स्कूल संचालक मौजूद थे।