न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र के युवक विशाल जूड उर्फ राहुल की रिहाई को लेकर कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी और करनाल के सांसद संजय भाटिया ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युवक की रिहाई के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।
सांसद नायब सिंह सैनी व सांसद संजय भाटिया बुधवार को दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले और विशाल जूड की रिहाई के लिए एक ज्ञापन सौंपा है। सांसदों के शिष्टमंडल ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि विशाल जूड पुत्र नाथी राम निवासी गांव कलहेड़ी जिला करनाल तथा स्थाई निवासी कुरुक्षेत्र साल 2017 से से सिडनी आस्ट्रेलिया में पढाई के लिए गए हुए है, 26 जनवरी 2021 को आस्ट्रेलिया के सिडनी में तिरंगे के सम्मान में आयोजन किया गया था, जिसमें कुछ देश विरोधी लोगों ने भारत वर्ष के तिरंगे का अपमान किया, उस समय कुरुक्षेत्र के युवक विशाल जूड ने तिरंगे का अपमान सहन नहीं किया और उन्होंने अपने देश के तिरंगे को उठाकर एक उंचे स्थल से लहराया।
उन्होंने अपने ज्ञापन में यह भी कहा है कि युवक विशाल जूड सच्चे देशभक्त है जो राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सके और कुछ देश विरोधी ताकतों ने युवक विशाल जूड से मारपीट की और बाद में आस्टे्रलियन सरकार से मिलकर झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया है। इसलिए भारतीय नागरिक को शीघ्र अति शीघ्र रिहा करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया है कि कुरुक्षेत्र के युवक विशाल जूड को सम्मान के साथ रिहा करवाया जाएगा।