न्यूज डेक्स संवाददाता
भिवानी। जिला अपराध शाखा की टीम द्वारा 25 फरवरी को एक टेंपो ट्रैवलर में बरामद किए गए तीन क्विंटल 20 किलो 152 ग्राम गांजा प्रकरण में वांछित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मादक सामग्री विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से लाई गई थी। जिसे जिला भिवानी, हांसी, हिसार व नजफगढ़ में सप्लाई की जाती थी।
22 जून को सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के सहायक उप निरीक्षक रामबीर सिंह ने अवैध रूप से नशीला पदार्थ गांजा लाने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ कालू पुत्र किताब सिंह वासी कुंगड़ हाल निवासी नजदीक तेग बहादुर स्कूल हांसी के रूप में हुई है। अदालत ने आरोपी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।