कर्मचारी प्रतिदिन रोस्टर अनुसार कर रहे है सफाई का कार्य
नोडल अधिकारियों व दरोगा को सौंपी गई है सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी
सफाई निरीक्षक प्रतिदिन की रिपोर्ट नप कार्यालय में देना करे सुनिश्चित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाने की मुहिम लगातार जारी है। इस कोरोना काल के समय में शहर को स्वच्छ बनाने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, सभी पूरी मेहनत और र्ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करे। शहर को साफ और स्वच्छ बनाने की मुहिम में जो भी अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वच्छता पर फोकस किया जाना बहुत जरुरी है।
इसके लिए नगर परिषद की तरफ से शहर के सभी वार्डों और सैक्टरों को स्वच्छ बनाने की रुपरेखा तैयार की गई है और इसके अनुसार कार्य भी किया जा रहा है। डीएमसी भारत भूषण गोगिया ने बातचीत करते हुए कहा कि थानेसर शहर के सैक्टरों को स्वच्छ बनाने के लिए एक रोस्टर प्रणाली तैयार की है। इस रोस्टर प्रणाली के तहत शहर के सैक्टरों की सफाई व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। इस सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नोडल अधिकारी और दरोगाओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
इनका बकायदा मोबाईल नम्बर भी सार्वजनिक किया गया है ताकि सैक्टर में सफाई व्यवस्था में कोई कमी आने पर सैक्टर वासी दरोगा या सफाई कर्मी के दूरभाष पर सम्पर्क कर सके। शहर को स्वच्छ बनाने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, सभी पूरी मेहनत और र्ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करे। स्वच्छता के साथ-साथ नगर परिषद के कर्मचारी शहर को सेनिटाईज करने का काम भी कर रहे है। यह कर्मचारी अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों और शहर को स्वच्छ और सेनिटाईज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्र में आमजन व दुकानदारों को कोविड के प्रति जागरुक किया जा रहा है। शहर में जगह-जगह फलैक्स और बैनर लगाकर भी जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इन बैनर और फलैक्स के माध्यम से आमजन को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करने, सेनिटाईजर का प्रयोग करने, लॉकडाउन के नियमों की पालना करने के प्रति सचेत किया जा रहा है।
इसके साथ-साथ लॉकडाउन के नियमों की उल्लघंना करने वाले दुकानदारों के चालान भी किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने अधीनस्थ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सफाई निरीक्षक सभी सैक्टरों की प्रतिदिन की रिपोर्ट नप थानेसर में देना सुनिश्चित करेंगे।