न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़,20 अगस्त। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चिंता की बात ये है कि दो दिन पहले एसवाईएल को लेकर हरियाणा और पंजाब के सीएम के बीच हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री ने मध्यस्थता की थी। इस दौरान हरियाणा के सीएम ने उन्हीं के साथ बैठकर पंजाब के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी।
इस बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया भी शामिल थे।ये ट्वीट किया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया है कि अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।
इससे पहले सीएम के आईटी सलाहकार और 8 कमांडो की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। कोरोना वायरस का संक्रमण मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है। सीएम के आईटी सलाहकार ध्रुव मजूमदार कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके साथ-साथ सीएम के 8 कमांडो समेत 9 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। पंचकूला की कोविड लैब में सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।