न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। संयुक्त किसान मोरचा के नेता देशभर के किसानों से अपील कर रहे है कि कल यानी 26 जून को किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होंगे और इस दिन को खेती बचाओ,लोकतंत्र बचाओ दिवस के रुप में मनाया जाएगा,जिसमें सभी किसान बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाएं। किसानों नेता रवि आजाद ने कहा कि यह दिन कांग्रेस के शासनकाल में लगे घोषित एमरजेंसी की बरसी के रुप में मनाने के साथ साथ भाजपा सरकार की अघोषित एमरजेंसी के विरोध दिवस के रुप में भी मनाया जा रहा है।
इस दिन पूरे देश के राज्यपालों और केंद्र शासित प्रांतों के उपराज्यपालों को राष्ट्रपति के नाम रोषपत्र सौंपा जाएगा। किसान संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों,सदस्यों,जितने भी टोल टैक्स पर किसानों के धरने चल रहे हैं,वहां धरने पर बैठे आंदोलनकारी और किसानों के आंदोलन में सहयोगियों से अपील की जा रही है कि वे 26 जून को सुबह 11 बजे पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे,वहां सभी एकत्रित होंगे और वहां से सभी रोष प्रदर्शन करते हुए राजभवन तक पहुंचेंगे। संयुक्त किसान मोरचा रोष पत्र में तीन कृषि कानूनों को रद करने की मांग करेगा। सभी से यह भी अपील की है कि वे शांतिपूर्वक ढंग से इस आंदोलन में शामिल हों।