न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) नई शिक्षा नीति 2020 को विश्वविद्यालय में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए विस्तृत ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है।मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि मदवि न केवल नई शिक्षा नीति को लागू करेगा, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से शैक्षणिक विस्तारण तथा उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था के संचालन के लिए कार्य करेगा। इस संबंध में एमडीयू विजन 2030 के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। अल्पकालिक लक्ष्य निर्धारण का कार्य भी एमडीयू विजन 2025 के तहत किया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए वरिष्ठ प्रोफेसर डा. ए.के. राजन की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।
इस बीच कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन की अध्यक्षता में समिति की बैठक लगातार आयोजित की जा रही है। प्रो. राजन ने बताया कि एनईपी संबंधित विस्तृत योजना पर कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय 2022 से 2025 तथा 2025 से 2030 तक का शैक्षणिक विकास योजना का रोड मैप तैयार कर रहा है। विश्वविद्यालय के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं निदेशक एफडीसी प्रो. सुरेन्द्र कुमार, निदेशक आईपीआर प्रकोष्ठ प्रो. हरीश दुरेजा, निदेशक इन्नोवेशन, स्टार्ट अप एण्ड एन्त्रोप्रोनियरशिप प्रो. मुनीष गर्ग, निदेशक सीसीपीसी प्रो. सुमित गिल, डा. एन.एस. चौहान इस नई शिक्षा नीति संबंधित कार्य-योजना पर प्रो. ए.के. राजन के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं।