48 करोड़ की लागत से लगभग सात एकड़ में होगा निर्माण:नरहरि सिंह बांगड
न्यूज डेक्स संवाददाता
पानीपत। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक के मुख्य प्रशासक नरहरि सिंह बांगड ने शुक्रवार को देवीलाल पार्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पानीपत में जल्द ही डिजीटल वार मैमोरियल स्मारक बनाया जाएगा जिसको लेकर आज पानीपत देवीलाल पार्क का दौरा किया गया है। यह डिजीटल वार मैमोरियल स्मारक लगभग 7 एकड़ में बनाया जाएगा। इस पर लगभग 48 करोड़ का खर्च आएगा।
इस डिजीटल वार मैमोरियल में भारत के इतिहास के परिचय के साथ ही सभ्यता और संस्कृति से जुड़ी चीजों की जानकारी भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त इस डिजीटल वार मैमोरियल स्मारक में पानीपत की तीसरी लड़ाई के योद्धाओं की गाथा होगी। इस दौरान उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जिला कार्यालय में भी दौरा किया और लोगों की समस्याएं भी सुनी।
उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग से सम्बंधित कार्यों में आजमन की समस्याओं को दूर करने के लिएए तत्पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ सम्पदा अधिकारी अनुपमा मलिक, डीटीपी धीरेन्द्र, एचएसवीपी एक्शीईन जगमाल सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।