न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। पिल्लूखेड़ा-अलेवा मार्ग पर गांव ढाठरथ के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिए। गांव मोहम्मदखेड़ा निवासी 30 वर्षीय सुनील अपने हम उम्र दोस्त रमेश के साथ किसी जान-पहचान वाले के यहां जन्मदिन पर हिसार जिले के गांव पेटवाड़ गया हुआ था।
देर रात को दोनों बाइक पर सवार होकर पिल्लूखेड़ा-अलेवा मार्ग से घर वापस लौट रहे थे। गांव ढाठरथ के पास खेत से नीलगाय सड़क पर आ गई, इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दूसरी तरफ से आ रही कैथल जिले के गांव रोहेड़ा निवासी अजमेर की बाइक के साथ उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें सुनील, उसका दोस्त रमेश तथा दूसरे बाइक पर सवार 30 वर्षीय अजमेर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों के सहयोग से तीनों को सिविल अस्पताल लाया गया।
यहां पर चिकित्सकों ने सुनील तथा अजमेर को मृत घोषित कर दिया, जबकि रमेश की हालात गंभीर देख उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। स्वजनों ने बताया कि मृतक सुनील अपने पीछे एक लड़का व एक लड़की छोड़ गया है। वहीं अजमेर भी शादीशुदा था, लेकिन उसका तलाक हो चुका था। सुनील खेतीबाड़ी का काम करता था। पिल्लूखेड़ा थाना के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि नील गाय आने से दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें सुनील और अजमेर की मौत हो गई। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिए गए और 174 के तहत कार्रवाई की गई है।