न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने अपने तल्ख बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है। वो भी कोविड काल में झूठ बोल कर केंद्र सरकार से ज्यादा मात्रा में आक्सीजन का आरोप जड़ते हुए। इस बात में कितनी सच्चाई है,यह तो जांच होने पर ही पता चलेगा। हालांकि अभी तक किसी भी स्तर पर इस तरह की सूचना नहीं है कि ज्यादा आक्सीजन हासिल करने पर केंद्र सरकार केजरीवाल सरकार की जांच करा रही है।
वैसे शुरुआत जांच की मांग कर विज ने कर दी है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना काल मे आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन हासिल करने से जो अन्य राज्यों पर इसका असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि जहां पर भी ऑक्सीजन की कमी से जिन रोगियों की मृत्यु हुई है, उसके लिये केजरीवाल तथा उसके सहयोगियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए ।
उन्होंने इस मामले में एक उच्चस्तरीय समिति गठित करके इसकी जांच करवानी चाहिए,ताकि पता चल सके कि जो भी आवश्यकता से अधिक दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन हासिल की थी,उसका इन्होंने क्या किया ? विज ने कहा कि इस बात की भी जांच में यह भी पता लगाना चाहिए कि कहीं उस अतिरिक्त आक्सीजन को बेच कर मुनाफा तो नहीं कमाया गया।
कोरोना की दूसरी लहर मे जहां आक्सीजन की वजह पूरे देश में हाहाकार मचा था,उस समय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक के बीच प्रदेश में आक्सीजन की आपूर्ति ना होने की बात को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उठाते हुए इस बातचीत को आनलाइन कर दिया।तभी यह मामला विवादित हो गया था,क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक के नियम प्रोटोकोल तोड़ने की बात कही थी,जिसके लिए केजरीवाल ने माफी मांगी थी। अब कोरोना संक्रमण से काफी हद निजात मिल रही है,केसों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही,उसी बीच अनिल विज ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कठघरे में खड़ा कर दिया है।