न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।जींद के विधायक डॉ कृष्ण लाल मिढा ने शनिवार को अपने निवास स्थान पर खुला दरबार लगाकर हलके के लोगों की समस्याएं सुनी व उनका समाधान करवाने के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने खुले दरबार में आई शिकायत/समस्याओं का समाधान करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया और निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने का भरपूर प्रयास करें।
विधायक डॉ कृष्णलाल मिढा के निवास स्थान पर जुलानी व जलालपुर गांव के किसानों नें खेतों के पक्के नालों की समस्या रखी जिस पर कार्यवाही करते हुए विधायक ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हलके के विकास करवाने में किसी प्रकार की कोई समस्या आडे नही आने दी जाएगी।
सरकार के पास विकास कार्यो को लेकर बजट की कोई कमी नही है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे अपनी समस्या/शिकायतों को लेकर किसी भी समय उनसे मिल सकते है। प्रयास रहेगा कि उनका समाधान मौके पर ही हो जाए। कई बार कुछ ऐसे कार्य होते है,जिनका जिला स्तर पर समाधान नही हो सकता ऐसे कार्यो के लिए उच्च अधिकारियों से मिलकर उनका समाधान करवाने का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, ऐसे में जींद में विकास कार्य करवाने पर और जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सौच है कि समुचे प्रदेश समान विकास करवाना। विकास कार्यो को लेकर जींद को किसी भी अन्य क्षेत्र से पीछे नही रहने दिया जाएगा।