देने वाला जब भी देता,देता छप्पर फाड़ के….
न्यूज डेक्स संवाददाता
सिरसा,21अगस्त। देने वाला जब भी देता,देता छप्पर फाड़ के… सिरसा जिला के कालांवाली में छोटी सी मिठाई की दुकान चलाने वाले के साथ भी यही हुआ और ढाई सौ रुपये की टिकट खरीद कर आज सीधे करोड़पति बन चुके हैं ये जनाब। मिठाई की दुकान चलाने वाले ने पांच राखी बंपर लाटरी टिकटें खरीदी हुई थी,लेकिन टिकट बेचने वाले के पास एक एक टिकट और थी और वह इस टिकट को मिठाई वाले को बेचना चाहता था। कई बार मना भी किया,मगर वह मिठाई विक्रेता को यह टिकट बेचने में सफल भी हो गया। बेमन से खरीदी गई ये टिकट उसे करोड़पति बना देगी यह उसने 250 रुपये खर्च करते समय सोचा भी नहीं होगा।
आज स्वीट हाउस मालिक धर्मपाल की किस्मत खुली और वह करोड़पति बन गया। उसने बताया कि जिस लॉटरी टिकट को एजेंट धक्के से उन्हें देकर गया था, उसी का नंबर लग गया और उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये जीत लिए है। पहले फोन पर तो उन्हें खुद यकीन नहीं आया लेकिन जब अपनी आंखों से इंटरनेट पर चैक किया तो तसल्ली हुई। ऐसे खुली किस्मत धर्मपाल कहते हैं कि पंजाब स्टेट राखी बंपर लॉटरी आई थी। सिरसा में एजेंट लॉटरी बेचने आते रहते हैं। बीते दिनों एजेंट लॉटरी बेचने आया था। उससे हमने 5 लॉटरी टिकट खरीद ली। एक लॉटरी टिकट की कीमत 250 रुपये थी। एजेंट कुछ घंटों के बाद फिर आया।
उसका कहना था कि 1 टिकट बच गया है, इसे भी आप खरीद लो।मैंने मना कर दिया कि हमने तो पहले ही 5 टिकट खरीद लिए हैं और का क्या करेंगे। लेकिन एजेंट नहीं माना और उस टिकट को भी खरीदने की गुजारिश करने लगा। इतनी गुजारिश करने पर मैंने उस टिकट को भी खरीद लिया। शुक्रवार सुबह-सुबह मेरे पास उसी एजेंट का फोन आया। उसने लॉटरी जीतने की खबर दी। मुझे यकीन नहीं हुआ। खुद नंबर चैक किया तो वही टिकट था जो एजेंट ने उसे आखिर में जबरदस्ती टिका दिया था। अब पूरे शहर में मिठाई वाले के लिये ऊपर वाले ने जो छप्पर फाड़ कर डेढ़ करोड की वर्षा की है,वो चर्चा में है। मुंह में पानी उस टिकट विक्रेता के भी आ रहा है,जो इस टिकट को अपने पास न रख कर आखिरी मौके पर धर्मपाल को टिका गया था।