न्यूज़ डेक्स संवाददाता
पानीपत। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को पानीपत के लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की और एजेन्डे में प्राप्त हुई 12 शिकायतों के अलावा अन्य शिकायतों को भी सुना और उन्हें हल करने के निर्देश भी दिए।जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में प्राप्त हुई पहली शिकायत जो कि दीपा निवासी सिवाह द्वारा की गई थी।
यह शिकायत लडक़ी के अपहरण से सम्बन्धित शिकायत थी। जिस पर शिकायत कर्ता के अनुरोध पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस केस की तफतीश आईजी करनाल ममता सिंह के माध्यम से किसी अन्य जिला की पुलिस से करवाने के निर्देश दिए और कहा कि शिकायतकर्ता जिनका नाम ले रही हैं उनका लाई डिटेक्ट करवाया जाए, इसके बाद यदि जरूरत पड़ी तो शिकायतकर्ता का भी लाई डिटेक्ट करवाया जाए।
शिकायत नंबर 2 जोकि गुमशुदगी से सम्बन्धित थी। यह शिकायत सरोज पत्नी सतीश द्वारा की गई थी। इस शिकायत पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तफतीश के लिए दिल्ली तक के सभी पुलिस स्टेशनों पर इसकी सूचना भिजवाई जाए। सांसद संजय भाटिया ने मोबाईल कॉल डिटेल भी खंगालने के लिए कहा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविन्द्र गोयल द्वारा की गई पिछली बैठक की लम्बित शिकायत पर निर्देश दिए कि यदि मशीनरी खरीदने के परचेज ऑर्डर रविन्द्र गोयल के नाम पर है तो जांच कर मशीनरी इन्हें वापिस दिलवाई जाए और आगे की जांच करें।
एक अन्य शिकायत जोकि रणधीर और फे रू राम वासी चुलकाना गांव द्वारा प्लाटों की निशान देही करा कर कब्जा दिलवाने को लेकर थी। इस सम्बन्ध में एसडीएम समालखा ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बताया कि 30 जून तक माननीय उच्च न्यायालय का सामान्य स्टे है। उसके बाद कब्जा दिलवाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस पर ड्युटी मैजिस्ट्रेट लगाकर पुलिस फोर्स उपलब्ध करवाई जाए और 3 जुलाई तक कब्जे दिलवाएं जाए। एक अन्य शिकायत जोकि राजेश नरवाल वासी गांव जौशी द्वारा की गई थी। यह शिकायत सिंचाई विभाग की जमीन पर नाजायज कब्जों को लेकर थी। इसका निवारण भी उन्होंने मौके पर निर्देश देकर किया। आरओ प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड से सम्बन्धित शिकायत का भी समाधान करवा दिया गया। यह शिकायत राकेश पुत्र महेन्द्र गांव खौतपुरा व चंदौली गांव के लोगों से सम्बन्धित थी।
शिकायत नंबर 8 नतीन्द्र कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव काबड़ी द्वारा की गई थी। जोकि राशन डिपो होल्डर से सम्बन्धित थी। इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत जोकि सुमन लता पत्नी नरेश कुमार गांव माण्डी द्वारा की गई थी। इसमें श्रम विभाग द्वारा शिकायत कर्ता के खाते में औजारों की स्कीम के तहत 8 हजार रूपये बैंक खाते में डाल दिए गए। जलालपुर-1 गांव से सम्बन्धित शिकायत पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिकायत कर्ता रणजीत सिंह को बताया कि तालाब पर नाजायज कब्जे की निशानदेही हो चुकी है। सफाई का काम शुरू किया जा चुका है और लगभग 11 फिट का सीवरेज का कार्य जिस पर 12 लाख 31 हजार रूपये खर्च होंगे। इसका एस्टीमेट बनकर तैयार हो चुका है। उपायुक्त पानीपत इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करेंगे।
शिकातय नंबर 11 राजेन्द्र निवासी गांव खौतपुरा द्वारा की गई थी । जिसमें उन्होंने अपनी पुत्री को युपीएससी ट्रेनिंग करवाने के लिए हवाला दिया था और सरकार से आर्थिक सहायता देने का अनुरोध किया गया था। इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस योजना को दोबारा शुरू करने के लिए वे चण्डीगढ़ स्तर पर बैठक बुलाएंगे और उस में राजेन्द्र निवासी गांव खौतपुरा को भी आमंत्रित किया जाएगा और इस समस्या का हल निकाला जाएगा।
एक अन्य शिकायत जोकि वेद प्रकाश गांव काबड़ी द्वारा बिजली के बिल से सम्बन्धित थी। उत्तर हरियाण बिजली निगक के अधिकारियों ने इस समस्या का निदान किया और उसका बिजली का बिल ठीक कर दिया । बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कुछ अन्य समस्याओं को भी सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को इनका हल करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, जजपा नेता फूलवती, देवेन्द्र कादियान, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेश काला, डीसी सुशील सारवान, एसपी शशांक कुमार सावन, एडीसी वत्सल वशिष्ट, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, एसडीएम समालखा विजेन्द्र हुडा, सीटीएम रविन्द्र मलिक, एमडी शुगर मिल प्रदीप अहलावत, डीएसपी सतीश वत्स इत्यादि भी उपस्थित थे।