न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़।कोविड की दूसरी लहर में हालात अब सुधार की ओर ओर हैं और दो माह से हर लगातार लाकडाउन को अलग अलग नियमों के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। पिछले करीब दो माह से हर सप्ताह रविवार को लोग इस इंतजार में होते हैं कि सरकार लाकडाउन के नियमों में क्या छूट देगी और आगे इसे लेकर क्या फैसला लेगी।
राहत की बात यह है कि देशभर की तरह हरियाणा में कोरोना संक्रमण के केसों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है,मगर डेल्टा वेरियंट से चिंता बढ़ी है।मगर सरकार इस तरह की चिंता से ज्यादा अब सेफ्टी मोड पर ज्यादा गौर कर रही है,क्योंकि पिछले दिनों में डेल्टा वेरियंट की तरह ब्लैक फंगस के बाद भी इस तरही की चिंता पैदा हुई थी,जिस पर देश के चिकित्सकों,पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से काबू पाने के साथ स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया। अब दिल्ली से सटे फरीदाबाद में डेल्टा वेरियंट का एक केस मिलने के बाद किसी भी सूरत में स्थिति बेकाबू ना हो,इस पर सरकार और चिकित्सा जगत विशेष ध्यान दे रहा है।
पिछले सप्ताह घोषित गाइडलाइन
दुकानों का समय सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक है,जबकि जिम व खेल स्टेडियम खुल चुके हैं और शापिंग माल सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक ,सभी रेस्टोरेंट और बार बैठने की क्षमता के आधे लोगों के साथ सुबह 10 से रात 10 बजे तक तक खुल रहे हैं। धार्मिक स्थलों,शादी समारोह व दाह संस्कार जैसे मौके पर 50-50 लोगों की अनुमति है। कारपोरेट दफ्तर पहले की तरह पूरी हाजिरी खुल रहे हैं। यानी कुछेक मामलों को छोड़ कर कई जगह कामकाज पहले की तरह पटरी पर लौट चुका है,मगर जहां अभी भी कई तरह के प्रतिबंध है,वहां और क्या छूट होगी,इसका इंतजार अभी सभी को है।