आईसोलेशन वार्ड में काम कर रहे डॉक्टरों व अन्य कर्मियों का कार्य सराहनीय : डा. सुखबीर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 21 अगस्त। हिरमी स्थित कोविड-19 आईसोलेशन वार्ड में डयूटी दे रहे डॉक्टरों, कम्यूनिटी हैल्थ आफिसर, एएमओ, वार्ड अटैंडेंट, सफाई कर्मियों, जीएनएम व डयूटी दे रहे जीएनएम विद्याथर््िायों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश सभ्रवाल, उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना, सदस्य दर्शन कैत, डा. प्रदीप व डा. गौरव बंसल द्वारा हिरमी में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए। सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने डयूटी दे रहे कर्मियों को आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा और समस्याओं का समाधान भी किया। उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान कोरोना वरियर्स ने बेहतर कार्य कार्य किया है, जोकि सराहनीय है। संस्था के सदस्यों द्वारा कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने की जो मुहिम शुरु की है, यह काबिले तारीफ है क्योंकि इससे कार्य करने वालों का हौसला बढ़ता है। सीएमओ ने कहा कि कोरोना वरियर्स को सम्मानित करने के अलावा भी उमंग संस्था ने कोरोना काल के दौरान रक्तदान शिविरों का आयोजन व अन्य जो कार्य किए हैं वह सराहनीय कार्य है। डिप्टी सीएमओ रमेश सभ्रवाल ने उमंग संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा की कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टरों व पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करना अच्छी मुहिम है। वहीं समाजहित में भी उमंग समाज सेवी संस्था अच्छे कार्य कर रही है। उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना ने कहा कि उमंग समाज सेवी संस्था ने कोरोना काल के दौरान जहां लगभग दर्जन भर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया है वहीं कोरोना से बचाव के लिये मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए हैं। उमंग संस्था पिछले 12 वर्षों से शहीदों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर रही है। इसके अलावा संस्था अन्य कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने की उमंग संस्था की मुहिम जारी है, संस्था समय-समय पर अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की हौसला अफजाई करती रहेगी।