न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,21अगस्त। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि गांव अमीन में 10 प्रोजैक्टस पर 1 करोड़ 25 लाख 87 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है। इस गांव में विभिन्न समुदायों की चौपालों के निर्माण के लिए 56 लाख रुपए की अनुदान दी जाएगी। इस सरकार के कार्यकाल में गांव में तेज गति के साथ विकास कार्य किए जा रहे है। वे शुक्रवार को गांव अमीन, आलमपुर, खेड़ी ब्राहमणा व डेरा संता सिंह में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने गांव अमीन में 1 करोड़ 25 लाख 87 हजार की लागत से निर्मित ब्राहमण चौपाल, पंजाबी चौपाल, मल्ली व बागला पट्टी की चौपाल, दक्ष प्रजापति चौपाल, बृज भूषण के घर से जयपाल के घर तक सडक़ निर्माण, रणबीर के घर से सुबे सिंह के घर तक गली निर्माण, राम स्वरुप फौजी के घर से माफी देवी के घर तक गली निर्माण, धर्मसिंह के घर से राजेन्द्र के घर तक गली निर्माण, राजन की दुकान से वाल्मिकी चौंक तक गली निर्माण व अदीति तीर्थ के पास से सर्वजातिय चौपाल के प्रांगण को पक्का करने के कार्य का उदघाटन किया।
इस गांव में विधायक ने सरपंच पूनर्वसु व ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करते हुए श्मशान घाट के लिए 15 लाख, पीएचसी को सीएचसी का दर्जा दिलवाने, मिश्री पट्टी की चौपाल के लिए 10 लाख, जंगम चौपाल के लिए 11 लाख, गड्डा पट्टी की चौपाल के लिए 5 लाख, वाल्मिकी आश्रम की दीवार बनाने, गोस्वामी चौपाल के 5 लाख तथा ब्राहमण चौपाल में उपर हाल निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की है।
विधायक सुभाष सुधा ने गांव आलमपुर में 18 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक केन्द्र, 12 लाख की लागत से निर्मित हरिजन चौपाल, 24 लाख की लागत से निर्मित जीपीएस स्कूल कक्ष, 13 लाख की लागत से निर्मित शिवधाम, 8 लाख की लागत से निर्मित वाल्मिकी चौपाल का उदघाटन किया। विधायक ने खेड़ी ब्राहमणों में 10 लाख की लागत से मित्रु के घर से रामलाल के घर तक व जयप्रकाश के घर से दर्शन के घर तक दो गलियों का उदघाटन किया। इसके अलावा डेरा संता सिंह में 7 लाख की लागत निर्मित 2 गलियों का उदघाटन किया।
इस मौके पर अमीन के सरपंच पूनर्वसु चौहान, सरपंच आलमपुर रजनीश चौधरी, सरंपच खेड़ी ब्राहमणा सपना चौधरी, मंडलाध्यक्ष रजनीश चौधरी, डीपी चौधरी, रामलाल, मास्टर धन सिंह, जीतराम, अनंत राम, विनोद शर्मा, करण सिंह, राजीव, राजकुमार, राजेन्द्र सैन, ओमप्रकाश, प्रदीप जांगड़ा, मल्खान सिंह, सुशील कुमार, श्रीराम, सोनी, संदीप, नाभ सिंह, बाबू राम, नवीन, रणधीर सिंह, सिब्बा सिंह, ईशम सिंह, दिलबाग सिंह, सेवा सिंह, नरेश कुमार, बलवंत राय, ऋषिपाल, नम्बरदार संजीव, धर्मपाल, मान सिंह सैनी, रामकुमार सैनी, डा. शेर सिंह, निर्मल सिंह, सतीश सैनी, रणजीत सिंह, रमेश सैनी, शुभम शर्मा, राजीव शर्मा, प्रवीण चौपड़ा, तेजपाल, महिन्द्र सिंह सैनी, बलविन्द्र सिंह, मालक सिंह, रघु सिंह, रामकरण, शेर सिंह, गुरजीत सिंह, निर्मल सिंह, बलविन्द्र सिंह, मनीष कुमार, देवेन्द्र सिंह, निरंजन सिंह, दिलबाग सिंह, सतविन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।