पाजिटिव मरीजों की रिकवरी दर पहुंची 98.02 फीसदी पर, कुरुक्षेत्र में अब सिर्फ एक्टिव है 87 कोरोना मरीज
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सीएमओ डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में एक ही दिन में 17 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। इस जिले में अब तक 21585 मरीज रिकवर हो चुके है और इस जिले में रिकवरी दर 98.02 फीसदी पर पहुंच गई है। सीएमओ डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अब सिर्फ कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 87 रह गई है और अब तक 3 लाख 77 हजार 471 लोगों की कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
इतना ही नहीं एक ही दिन में 17 मरीज ठीक होकर घर लौटे है, जिससे कुरुक्षेत्र में पाजिटिव केसों के मरीजों का ठीक होने का आंकड़ा 98.02 फीसदी पर पहुंच गया है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 400206 में से 377471 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि इस जिले में अब कोरोना के संक्रमण का प्रभाव तेजी के साथ कम हो रहा है और लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट रहे है।
कुरुक्षेत्र से रविवार को 17 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 9 नए केस सामने आए है। उन्होंने कहा कि अब तक 22022 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 400206 में से 377471 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इनमें से 21585 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 350 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 87 एक्टीव केस है।