न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। धोखाधड़ी के मामले में भगोड़े को गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम पर हमला करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने कंडेला निवासी दयावंती व उसके पति बलवान के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में एसआई जयपाल ने बताया कि वह कंडेला निवासी हरीश को गिरफ्तार करने के लिए कंडेला गांव में गए हुए थे।
हरीश धोखाधड़ी के मामले में अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है। जब वह 26 जून को कंडेला गांव में एचसी संजय के साथ आरोपी हरीश को गिरफ्तार करने गए तो वहां पर उसकी मां दयावंती व उसके पिता बलवान ने उस पर हमला कर उसकी वर्दी को फाड़दिया। दोनों पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस कर्मियों पर हमला करके मारपीट करने, वर्दी फाडऩे व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में कंडेला निवासी दयावंती व बलवान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।