न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारतीय डाक विभाग, कुरुक्षेत्र मंडल द्वारा तारा चंद शर्मा अधीक्षक डाकघर कुरुक्षेत्र मंडल के नेतृत्व में 29 जून को निःशुल्क कोविड-19 (कोवैक्सीन) टीकाकरण का आयोजन भारत सेवाश्रम संघ, कुरुक्षेत्र (कुरुक्षेत्र प्रधान डाकघर के सामने) के प्रांगण में किया जा रहा है। इस मौके पर विभाग के कर्मचारियों एवं 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के आम जन का निःशुल्क कोवैक्सीन टीकाकरण सुबह 10 बजे से किया जायेगा। अधीक्षक डाकघर तारा चंद शर्मा ने बताया कि भारतीय डाक विभाग कोरोना काल मे लगातार कोरोना वारियर के रूप में डाक दवाइयां, मेडिकल उपकरण एवं घर- घर आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिये नकदी पहुचाकर अपना योगदान दे रहा है और साथ ही साथ कोविड-19 टीकाकरण कैम्प के आयोजन के माध्यम से भी समाज में अपना सार्थक योगदान दे रहा है। अधीक्षक डाकघर कुरुक्षेत्र ने यह अपील भी की है कि आम जन अधिक से अधिक टीकाकरण अभियान में भाग लें और टीकाकरण करवाकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दें।