पंचायती विभाग के प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास हरियाणा के निदेशक ने किया निरीक्षण
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा/कुरुक्षेत्र, 21अगस्त। हरियाणा पंचायत एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि मनरेगा के तहत गांव के ही अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएं। इस जिले में मनरेगा के तहत स्कूलों में खेल प्रांगण, पार्क और छोटी जोत के किसान बाग लगवाने और कैटल शैड बनाने का कार्य भी करवा सकते है। इसलिए मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य करवाए जाए ताकि गांव के लोगों को रोजगार मिल सके और गांव का विकास भी हो सके।
प्रधान सचिव सुधीर राजपाल शुक्रवार ने पिहोवा के गांव संधौली व थानेसर ब्लाक के गांव रावगढ़ में मनरेगा के तहत किए जा रहे विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया। इससे पहले प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, ग्रामीण विकास हरियाणा के निदेशक हरदीप सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी मलिक, डीडीपीओ प्रताप सिंह ने सबसे पहले गांव संधौली में मनरेगा के तहत किए जा रहे गली व पार्क निर्माण व विकास कार्य और इसके बाद गांव रावगढ़ में स्कूल के पार्क के निर्माण कार्य, तालाब की खुदाई व सफाई के कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रधान सचिव सुधीर राजपाल व निदेशक हरदीप सिंह ने गांव रावगढ़ के राजकीय स्कूल में पौधारोपण भी किया। प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि प्रशासन को मनरेगा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने चाहिए। मनरेगा के तहत अब व्यक्तिगत कार्य, जिन किसानों के पास दो या तीन एकड़ जमीन है, वह किसान मनरेगा के तहत बाग लगवा सकते, पौधारोपण करवा सकते है, कैटल शैड का निर्माण करवा सकते है। इतना ही नहीं स्कूलों में बच्चों के लिए खेल प्रांगण, पार्कों को विकसित करने का कार्य, प्रत्येक गांव में तालाब की खुदाई व सफाई का कार्य सहित अन्य विकास कार्य भी करवाए जा सकते है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा को बढ़ावा देने के लिए गांव के ही मजदूरों को अधिक से अधिक कार्य दिया जाना चाहिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी मलिक ने मनरेगा के तहत करवाए जा रहे तमाम कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट दी है।