न्यूज डेक्स संवाददता
रोहतक। भारत विकास परिषद रोहतक शाखा हरियाणा मध्य प्रांत महिलाओं द्वारा सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ सूरज प्रकाश की जयंती पर भजन संध्या का आयोजन किया। भजन संध्या में महिलाओं ने अनेक भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी भजन संध्या में महिला संयोजिका नीलम नीलम सहगल द्वारा कोरोना महामारी में समाजिक दूरी का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में रहकर फिर दूसरों को कोरोना के प्रति जागरूक करना है देश में दूसरी लहर विकराल रूप में धारण न करें इसलिए जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी है इस मौके पर।
प्रांतीय महिला संयोजिका गीता गुप्ता ने डॉ सूरज प्रकाश के जीवन से मिली प्रेरणा पर अपना वक्तव्य रखा उन्होंने कहा कि डॉ सूरज प्रकाश जश के जीवन से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें सदैव अनुशासन में रहना चाहिए समय का पालन करना चाहिए और यथासंभव समाज निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए भजन संध्या में मंजू बिंदल यशोदा तेरा कन्हैया भजन की सुंदर प्रस्तुति दी रोहतक जिला संयोजिका डॉ मुस्कान पाठक ने प्रभु तेरी भक्ति में कष्ट के दिन भी चले जाएंगे सुंदर भजन की प्रस्तुति दी।
आशा सिक्का ने गणेश वंदना की कुमारी नेहा गुप्ता एवं प्रेक्षा गुप्ता ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। 4 साल की नवन्या गांधी ने भगवान कृष्ण के भजन पर पियानो बजा कर सुनाया और खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर अशोक ठकराल, मधु गुप्ता,स्वीटी सचदेवा, ,अशोक गुप्ता ,शिखा जैन, ,श्वेता जैन , आदेश जैन, शकुंतला कत्याल , रमेश गोयल , रंजना गोयल ,पुष्पा गुप्ता , महम से सुविधा शर्मा ,भगत सिंह शाखा से वंदना जैन, पानीपत जिला संयोजिका दीपिका सिंगला ,मानसरोवर महिला संयोजिका राज अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे बैठक का संचालन चंदना जैन ने किया।