न्यूज डेक्स संवाददाता
सिरसा, 21 अगस्त। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने राष्ट्र की कई प्रमुख समस्याओं को सुलझाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि एसवाईएल मुद्दे का समाधान भी आपसी सहमति से शीघ्र होगा। चौटाला ने कहा कि अब यह मामला अंतिम चरण में है,उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिल सकेगा।
रणजीत सिंह ने शुक्रवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एसवाईएल मामले का निपटारा सौहार्दपूर्ण माहौल में हो, इसके लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की संयुक्त बैठक भी हो चुकी है। दोनों मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर अपना पक्ष रख चुके हैं। चौटाला ने कहा कि पानी राष्ट्रीय संसाधन है और इसे कोई भी नहीं रोक सकता।