खाप प्रधान पद को लेकर कल हुए घटनाक्रम पर कंडेला गांव में पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला समर्थकों ने की बैठक
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। सोमवार को सर्वजातीय खाप कंडेला के पूर्व प्रधान टेक राम कंडेला समर्थकों ने बैठक कर कहा कि रविवार को गांव के कुछ लोगों द्वारा खाप का प्रधान ओमप्रकाश कंडेला को बनाया गया था, जिसे वे सिरे से खारिज करते हैं। इस बैठक की अध्यक्षता रणधीर सिंह ने की। बैठक में टेक राम समर्थकों ने कहा कि यह सब घटनाक्रम गांव के कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा गांव का भाईचारा खराब करने के लिए किया गया था। गांव व खाप को बदनाम करने की साजिश है, जिसके पीछे कुछ राजनीतिक व निजी स्वार्थ छुपा हुआ है। इन लोगों ने पहले भी खाप में ऐसा ही प्रोपगेंडा फैलाया था, जिसे बाद में कंडेला खाप की हुई पंचायत में सिरे से खारिज कर दिया था। अबकी बारी भी अपने निजी स्वार्थ के कारण ये लोग गांव में भाईचारा खराब करने पर तुले हुए हैं।
रणधीर सिंह ने दावा किया कि आज की बैठक में सभी 36 बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लिया तथा अपने विचार भी रखे। उन्होंने कहा कि कंडेला खाप का प्रधान चुने जाने का अधिकार सिर्फ कंडेला गांव के साथ-2 खाप के सभी गावों को हैं। किसान आंदोलन के चलते जल्द ही खाप का प्रधान चुनने को लेकर पंचायत बुलाई जाएगी, उसी में खाप प्रधान को लेकर विचार विमर्श करके नया खाप प्रधान का चयन किया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से महाबीर पूर्व सरपंच, हजूरा सिंह भाकियू प्रधान, विजेंद्र ऊर्फ काला नबरदार, प्रताप सिंह, धर्मपाल उर्फ भूरा, रमेश ब्लॉक समिति सदस्य, वेदपाल ठाकुर पूर्व ब्लाक समिति सदस्य, नंदी बाल्मीकि पूर्व पंच, अभेराम पूर्व पंच, हरकेश पूर्व पंच, राजेंद्र नंबरदार, राजेंद्र प्रधान गन्ना संघर्ष समिति, सुरेंद्र उर्फ काला नंबरदार, रणधीर सिंह, सुभाष धीमान, सुरेश धीमान, ईश्वर पंच, बलवान हरिजन, रामकेश पंडित, जीता पंडित, भीरा प्रजापत, सत्ता प्रजापत, कृष्ण बाल्मीकि, टेकराम नंबरदार, रणधीर ऊर्फ सौन्डी प्रधान, सुभाष डॉक्टर, छाजू राम प्रधान भाकियू, कृष्ण प्रधान युवा शक्ति, कर्मबीर, रोशन नंबरदार, वीरेंद्र, शुभम आदि उपस्थित रहे।