न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में 14 एजेंडों के अलावा अन्य समस्याओं को भी सुना तथा उनका मौके पर ही निपटारा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल व उपायुक्त विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में प्राप्त पहली शिकायत सुभाष व अन्य निवासीगण गांव मौली से प्राप्त हुई थी। यह शिकायत मै. ओमनी एग्रो कैमिकल्स प्राईवेट लिमिटिड द्वारा शिकायतकर्ता की भूमि के पास कैमिकल्स प्लांट लगाने से संबंधित थी, जिसके कारण शिकायतकर्ता की भूमि पर पानी भराव की समस्या आ रही है। शिकायत का संज्ञान लेते हुये खेल मंत्री संदीप सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पीड़ित पक्ष व फैक्टरी मालिक के साथ बैठकर समस्या का समाधान निकाले और जब तक समस्या का समाधान न हो जाये फैक्टरी लगाने के आगामी काम पर रोक रहेगी। गुप्ता ने निर्देश दिये कि अधिकारी यह काम आगामी 15 दिनों में होने वाली समिति की अगली बैठक से पहले पूरा कर लें। वहीं मंत्री ने अन्य शिकायते सुनी और इनका निपटारा किया