सड़क सुरक्षा समिति से सम्बन्धित लम्बित रिपोर्ट 10 दिन के अंदर जमा करवाएं अधिकारी
सभी अधिकारियों को एक-एक व्यक्ति की कीमती जान को बचाने की भावना से करना होगा कार्य
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद को सडक़ों की मुरम्मत करने के दिए आदेश
उपायुक्त ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र में दुर्घटना सम्भावित 9 क्षेत्रों पर अधिकारियों को फोकस रखना होगा ताकि लोगों की अनमोल जान को बचाया जा सके। सभी अधिकारी सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करवाने में पूरी गम्भीरता से कार्य करे और लम्बित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करके आगामी 10 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। जो भी अधिकारी आदेशों की अवहेलना करेगा, उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित विभाग के आलाधिकारियों को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। इतना ही नहीं सभी अधिकारी एक-एक व्यक्ति की कीमती जान को बचाने की भावना से काम करने का प्रयास करेंगे।
जब अधिकारी इस भावना से काम करेंगे तो निश्चित ही सडक़ सुरक्षा समिति के उदेश्य भी पूरे हो जाएंगे। उपायुक्त मुकुल कुमार मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की एक अहम बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले सडक़ सुरक्षा समिति की सचिव एवं आरटीए उर्मिल श्योकंद ने पीडब्लयूडी, पुलिस विभाग, एचएसवीपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रैडक्रास, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद थानेसर, एनएचएआई, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण, वन विभाग, एचएसएएमबी से सम्बन्धित मुद्दों को बैठक के समक्ष रखा और पिछले एजेंडों पर की गई प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत करने के साथ-साथ विभिन्न विभागों से सम्बन्धित नए एजेंडों को हाउस के समक्ष रखा।
उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से कमोदा से लौहार माजरा सडक़ पर रोड़ मार्किंग और सडक़ सुरक्षा उपकरण लगाने का कार्य 19 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस सडक़ का निर्माण कार्य 40 फीसदी पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने बण रोड़ लाडवा, कमोदा-ढांड रोड़, बड़शामी, बस स्टैंड शाहबाद, पिपली देवी लाल पार्क के पास, नौ-गजा पीर शाहबाद, निवारसी कालोनी लाडवा, शरीफगढ़ सहित 9 क्षेत्रों को दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों की सूचि में शामिल किया है। इन सभी 9 जगहों पर कार्य पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। सभी अधिकारी कार्य पूरा करवाने के बाद फोटो सहित रिपोर्ट प्रशासन के पास भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा समिति के तहत जितने भी निर्णय लिए जाते है, उन निर्णयों के आधार पर कार्य करने के उपरांत तुरंत रिपोर्ट देना सुनिश्चित करे तथा अब तक जिस विभाग की रिपोर्ट लम्बित है, वह 10 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सडक़ सुरक्षा समिति के नए एजेंडों पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन नए एक्सीडेंट प्रोन एरिया, ब्लैक स्पॉट, स्पीड़ ब्रैकर, रम्बल स्ट्रीप्स, जेबरा क्रासिंग, हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जगह चिन्हित करने, सडक़ों पर लाईटिंग, आरटीए विभाग वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाने, साईन बोर्ड लगवाने, स्कूलों की बसों को नियमों के अनुसार चैक करने, सडक़ों से अतिक्रमण हटाने, शिक्षा विभाग से सैमिनार व वर्कशाप तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने, आरटीए विभाग द्वारा वाहनों की फिटनैस को जांचने, ड्राईवरों को प्रशिक्षण देने, सीएमओ द्वारा ट्रामा सेंटर को अप टू डेट रखने, रोड़ सेफ्टी आडिट की रिपोर्ट को तैयार करने अन्य विभाग भी सडक़ सुरक्षा समिति के आदेशों की सख्ती से पालना करवाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, एसडीएम अखिल पिलानी, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम सोनू राम, डीएसपी नरेन्द्र सिंह, आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद, सहायक सचिव सुनील सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
वीआईपी व केडीबी रोड की आगामी 15 दिनों में की जाए रिपेयर
उपायुक्त मुकुल कुमार ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वीआईपी व केडीबी रोड़ पर सडक़ पर गड्ढïे व स्पीड ब्रैकर टूटे हुए है। नप अधिकारी आगामी 15 दिनों के अंदर वीआईपी व केडीबी रोड़ पर पैच वर्क का कार्य पूरा करेंगे और स्पीड ब्रैकरों की मुरम्मत भी करेंगे। नप ईओ रविन्द्र कुमार कुहाड़ ने रिपोर्ट दी की 2 जुलाई से वीआईपी व केडबी रोड़ पर पैच वर्क का कार्य शुरु कर दिया जाएगा और आगामी 15 दिनों में पैच वर्क के कार्यों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
2294 व्यक्तियों को दिया प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी की तरफ से अप्रैल व मई 2021 में कुल 2294 व्यक्तियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण आनलाईन व आफलाईन प्रणाली के माध्यम से दिया गया है। इसके अलावा मेडिकल प्रोजैक्ट में 854 पुरुष व महिलाओं की आंखों का चैकअप किया गया है तथा रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रैडक्रास सोसायटी की तरफ से कोरोना काल में स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से उल्लेखनीय कार्य किए गए है, जिनकों कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस संस्थान की तरफ से मिशन आक्सीजन के तहत घर-घर आक्सीजन पहुंचाने का काम किया गया तथा आमजन को मास्क, सेनिटाईजर, भोजन इत्यादि भी वितरित किया गया है। इसके अलावा लोगों को कोविड नियमों के प्रति गांव-गांव जाकर जागरुक करने का काम किया गया है।
लाडवा रोड पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करे अधिकारी
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि पिपली से मथाना रोड़ पर सडक़ के दोनों तरफ दुकानदारों के साथ-साथ अन्य लोगों ने अवैध रुप से अतिक्रमण किया हुआ है। इस अतिक्रमण के कारण सडक़ दुर्घटनाओं की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस विषय को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है और निरीक्षण करने के दौरान पीडब्लयूडी बीएंडआर की सडक़ों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे भी देखे गए है। इसकी रिपोर्ट आरटीए विभाग की तरफ से भी प्रशासन को दी गई है। उन्होंने इस विषय पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि पिपली से मथाना रोड़ पर जितने भी दुकानदारों व अन्य लोगों ने अवैध कब्जा किया है, उनको नोटिस जारी किए जाए। अगर नोटिस के बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।
बेसहारा पशुओं को जल्द से जल्द भेजा जाए गऊशालाओं में
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले का निरीक्षण करने के उपरांत यह विषय संज्ञान में आया है कि सडक़ों पर बेसहारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन बेसहारा पशुओं के कारण सडक़ दुर्घटनाएं भी हो रही है जो कि एक गम्भीर विषय है। इसलिए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और नगर पालिकाओं के सचिव बेसहारा पशुओं को गऊशालाओं में पहुंचाने की व्यवस्था करे। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि सडक़ों पर बेसहारा पशु नजर ना आए। उन्होंने नप ईओ को निर्देश दिए कि बारना और मथाना गऊशाला में शहर के बेसहारा पशुओं को भेजा जाए। नप ईओ रविन्द्र कुमार कुहाड़ ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द बेसहारा पशुओं को बारना और मथाना की गऊशालाओं में भेजा जाएगा। इन दोनो गऊशालाओं में नप की तरफ से 2-2 लाख रुपए की अनुदान राशि भी दी गई है।
सड़क को बंद कर ट्रैफिक डायर्वट करने से पहले पुलिस प्रशासन को किया जाए सूचित
पुलिए अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ अन्य एजेंसियां पुलिस प्रशासन को बिना बताएं और बिना अनुमति के सडक़ निर्माण कार्य को शुरु करके ट्रैफिक को डायवर्ट कर देती है। इसके कारण शहर में ट्रैफिक जाम के साथ-साथ सडक़ दुर्घटनाएं होने का अंदेशा भी बना रहता है और कई बार दुर्घटना के कारण जानमाल का नुकसान भी हो जाता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग सहित सडक़ बनाने वाले अन्य एजेंसियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन को बिना बताए और बिना अनुमति के सडक़ निर्माण करते समय ट्रैफिक को डायवर्ट ना करे, सम्बन्धित एजेंसियों पुलिस को कम से कम 5 दिन पहले सूचित करे ताकि पुलिस प्रशासन सम्बन्धित विभाग को ट्रैफिक रुट प्लान बनाकर दे सके।