न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत पंजी. द्वारा मंगलवार को महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल एवं अग्रवाल धर्मशाला मोती चौंक थानेसर में तीसरा वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाए रखने हेतु स्वास्थ्य विभाग हरियाणा सरकार के सौजन्य से आयोजित इस निशुल्क टीकाकरण शिविर में महिलाओं तथा युवाओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा गया। इस शिविर में 18 से अधिक सभी आयु वर्ग के 454 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
शिविर का शुभारम्भ संस्था के प्रधान चंद्रभान गुप्ता ने किया। इस टीकाकरण शिविर के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र डा. संतलाल वर्मा थे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि उप-सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र डा. संदीप अग्रवाल एवं डा. अनुपमा सिंह ने भी शिविर में अपना योगदान दिया। संस्था के उप-प्रधान गोपाल दास गोयल, महासचिव भूषण पाल मंगल, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोयल, सह-सचिव विपिन अग्रवाल एवं प्रबंधक जंग बहादुर सिंगला व अशोक बंसल इत्यादि ने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की। इस मौके पर रतनलाल बंसल, मुरारी लाल अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, राजेश सिंगला, मुकेश गर्ग, मुनीष मितल, विनय गुप्ता, कपिल मित्तल, अशोक गर्ग, विकास बंसल एवं अमिता शर्मा भी मौजूद थे।