न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़, 21 अगस्त। नेपाल सीमा से चरखी दादरी जिले में पहुंची सैंट्रो कार से हरियाणा पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने दावा किया है कि कार से 30 किलोग्राम 182 ग्राम चरस सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वीरवार देर रात को एक गुप्त सूचना के बाद सीआईए की टीम ने छापेमारी करते हुए दिल्ली रोड पर मोरवाला गांव के नजदीक एक सैंट्रो कार से उक्त चरस बरामद की थी। तस्कर यह चरस नेपाल सीमा से लेकर आए थे और हिसार जा रहे थे। कार से चरस सहित काबू किये गये लोगों में तीनों आरोपियों की पहचान हुई है। इन्होंने अपने नाम विनोद उर्फ बांगड, प्रवीण उर्फ मक्कू और निशांत बताये हैं। काबिलेगौर है कि नेपाल सीमा से पिछले कई महीनों लगातार अलग अलग जगहों पर मादक पदार्थों की तस्करी की सूचनाएं मिल रही हैं। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने इस प्रकार के तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हुए हैं। इस कार्रवाई को हरियाणा पुलिस के लिये बड़ी सफलता के रुप में देखा जा रहा है,क्योंकि गिरफ्त में आए तस्करों से पूरे गिरोह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।