न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।जिला वन मंडल अधिकारी रोहतास बिरथल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विगत 5 जून को 75 साल से ज्यादा बडी आयु के वृक्षों के लिए प्राण वायु देवता पेंशन योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत 75 साल से अधिक आयु के वृक्षों के लिए 2500 रूपये प्रति वर्ष की राशि उसकी देख-रेख करने वाले संरक्षक को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत किसी भी ग्राम पंचायत, संस्था अथवा किसी व्यक्ति के निजी खेत/जमीन में 75 साल से ज्यादा आयु के पेड खड़े हों तो इनकी सूचना जींद, जुलाना, सफीदों तथा पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के व्यक्ति देवेन्द्र लाठर, नरवाना व उचाना क्षेत्र के व्यक्ति बलविन्द्र सिंह के दूरभाष 97298-90052 पर सम्पर्क कर सकतें हैं।