साथ ही 15 सितंबर 2020 तक राज्य के सभी विभागों में ई-ऑफिस होगा शुरु
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़, 21 अगस्त। शुक्रवार से 20 विभागों एवं 3 निगमों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय एवं वित्त विभाग की फाईलों को ई-ऑफिस के माध्यम से चलाने का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया है। साथ ही अब 15 सितंबर, 2020 तक राज्य के सभी विभागों को ई-ऑफिस में तब्दील करने निर्देश दिये।
शुक्रवार को वीसी के माध्यम से ई-ऑफिस की शुरुआत करते हुए सीएम ने कहा कि इस प्रक्रिया से सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और तेजी आएगी और कार्य भी बाधा रहित होंगे। गौरतलब है कि 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती होती है और इस दिन सुशासन दिवस तक प्रदेश के सभी कार्यालयों में सभी फाइलों को ई-ऑफिस के माध्यम से शुरु करने के आदेश हैं। आज ई-ऑफिस की शुरुआत सीएम आफिस, मुख्य सचिव आफिस और वित्त विभाग आफिस से हुई।वहीं आज 20 विभागों और 3 निगमों की फाइलों को ई-ऑफिस से शुरू किया गया है।
आगामी 1 सितंबर तक 20 अन्य विभाग ई-ऑफिस में तब्दील होंगे,जबकि 15 सितंबर तक सभी विभाग अपना कामकाज ई-ऑफिस के माध्यम से शुरु करेंगे। मुख्यमंत्री के अनुसार इससे सरकारी कामकाम में रफ्तार के साथ पर्यावरण भी सुधरेगा,क्योंकि सरकारी कामकाज में उपयोग होने वाले कागजी कार्य की कमी आएगी।