कोविड से विकट हालात में समस्या का हल देश की जनता के हाथों तक सीधा पैसा पहुंचाने से होगा-चिदंबरम
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। सोमवार को घोषित केंद्र के राहत पैकेज पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ढोकसला बताते हुए तंज कसा है। राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कोविड संकट के दौर में देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जिस घोषणा को काफी अहम बताया गया है,उस पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कहा कि इससे तो किसी परिवार का ना भरण पोषण हो सकता है, न ही स्कूल की फीस भरी जा सकती और ना ही दवा इलाज हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 की वजह से संकट में फंसी देश की अर्थ व्यवस्था को सुधारने के लिए डेढ़ लाख करोड़ रूपये की एडिशनल क्रेडिट की घोषणा की थी। इस राहत पैकेज से छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योगों हेल्थकेयर, टूरिज्म सहित अन्य कई क्षेत्र में मदद की जाएगी। वहीं इसके अलावा पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी केंद्र सरकार की घोषणा पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि संकट के दौर में सीधे लोगों तक पैसा पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने केंद्र सरकार की आर्थिक योजना की आलोचना करते हुए कहा है कि क्रेडिट गारंटी क्रेडिट नहीं होता। इसका मतलब और ज्यादा कर्ज है। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंकर पहले से ही कर्ज में डूबे बिजनेस पर आगे नहीं बढ़ना चाहेगा। चिदंबरम ने कहा कि इस समस्या का हल देश की जनता के हाथों तक सीधा पैसा पहुंचाने से होगा। खासकर गरीब और लोअर मिडिल क्लास के लोगों इस समय मदद करने की आवश्यकता है।