न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।संडील गांव के राजकीय स्कूल व उप स्वास्थ्य केंद्र की तरफ जाने वाली गली में भरे गंदे पानी की समस्या का समाधान कराने के लिए बुधवार को काफी संख्या में ग्रामीण गांव के अमरजीत की अध्यक्षता में बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे। बीडीपीओ के न मिलने के बाद ग्रामीणों ने कार्यालय में बैठकर अंदर से कुंडी लगा ली, लेकिन इसके चार घंटे बाद भी बीडीपीओ के कार्यालय न आने पर ग्रामीण वापिस बैरंग लौट गए।
ग्रामीणों ने पंचायती विभाग को चेताते हुए कहा कि अगर बुधवार सुबह तक जिला प्रशासन व पंचायती विभाग द्वारा समस्या का समाधान नही किया गया तो ग्रामीण बुधवार को सुबह दस बजे गांव की भारी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी में कार्यालय के मेन गेट पर ताला जडऩे को मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पंचायती विभाग की होगी। संडील के लोगों ने बताया हुए कहा कि बीडीपीओ अलेवा ने गांव की गली से गंदे पानी की निकासी को लेकर आश्वासन दिया था, लेकिन गांव में ग्राम सचिव तथा जेई के पहुंचने पर भी किसी प्रकार की समस्या का समाधान नही हुआ। जेई व ग्राम सचिव द्वारा मात्र दो दिनों तक ईंजन के माध्यम से गली का पानी तालाब में निकाला गया।
इसके बाद ईंजन का डीजल खत्म होने के बाद पंचायती विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी समस्या का समाधान करने के लिए गांव नही पहुंचा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर ग्राम सचिव व बीडीपीओ से मोबाइल पर बातें करते समय भी कोई संतोषजनक आश्वासन नही मिल रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व पंचायती विभाग के उच्च अधिकारियों से गली में भरे गंदे पानी को निकालने के लिए बिजली की मोनोब्लॉक मोटर लगवाने की मागं की है। उन्होने कहा कि अगर बुधवार सुबह तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नही किया गया तो ग्रामीण बुधवार को दस बजे कार्यालय के मेन गेट पर ताला जडऩे को मजबूर होगें।